July 4, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में जन्म से कटे होंठ व तालू का निःशुल्क पंजीकरण

 

 

जनपद गोण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय गोण्डा में 22 अप्रैल से 26 अप्रैल 2024 तक  जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू से संबंधित समस्या वाले मरीजों के इलाज हेतु *निःशुल्क पंजीकरण शिविर* किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के अधीक्षक डॉ एस एन सिंह ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाया गया। और शिविर में 26 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्म विश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है।

 

पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। *अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9565437056, 9454159999* पर संपर्क कर सकते हैं।

 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल आर बी एस के, डॉ० सीके वर्मा ने जानकारी दिया की कल 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तरबगंज, नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर तथा तरबगंज ब्लॉक के मरीजों के निःशुल्क पंजीकरण हेतु शिविर लगाया जायेगा। और उन्होंने जनता से अपील किया कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें।

 

इसी क्रम में क्रमश: कर्नलगंज, हलधरमऊ, कटरा बाजार एवं परसपुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र कर्नलगंज में दिनांक: 24 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को व खरगुपुर, मुझेहना, इटियाथोक, झंझरी, पंडरीकृपाल ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा में 25 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार को तथा समस्त ब्लॉक और तहसील के मरीजों का पंजीकरण 26 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष गोण्डा में किया जाएगा।
इस निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डीईआईसी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा, डॉ किरन कसौधन, डॉ सलमान, कमलेश, वंदना पाण्डेय, रेनू देवी, गिरधारी एवं समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम की टीमें, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहे है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)