मोहनलालगंज कोतवाली में चला विशेष स्वच्छता अभियान।।
1 min read
मोहनलालगंज कोतवाली में चला विशेष स्वच्छता अभियान।।
विशेष स्वच्छता अभियान में एसीपी राधा रमण सिंह ने की अपने कार्यालय में सफाई।।
कोतवाली मोहनलालगंज में भी चला स्वच्छता अभियान।।
इस अभियान में एसीपी कोतवाल एसआई व कांस्टेबल महिला सिपाही रही मौजूद।।
सभी पुलिसकरिमों ने थाने की सफाई कर कोतवाली को चमकाया।।
कोतवाल आलोक राय ने भी अपने कार्यालय की साफ सफाई।।
विशेष स्वच्छता अभियान की मिसाल पेश की मोहनलालगंज कोतवाली ने।।