प्रदेश में राजस्व अर्जन का दूसरा सबसे बड़ा श्रोत है आबकारी विभाग -आबकारी मंत्री नीतिन अग्रवाल
1 min read
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक
प्रदेश में राजस्व अर्जन का दूसरा सबसे बड़ा श्रोत है-आबकारी मंत्री
आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा विभाग के न्यूनतम राजस्व प्राप्ति वाले जनपदों के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रदेश में अप्रैल-2023 से नवंबर-2023 तक गतवर्ष की उपभोग आधारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व उपलब्धियों के न्यूनतम राजस्व उपलब्धियों वाले 10 जनपदों महोबा, संभल, हमीरपुर, औरैया, मैनपुरी, इटावा, झांसी, अमेठी, मुरादाबाद और बागपत के जिला अधिकारियों तथा नवम्बर 2023 के माह में एवं चलित योग में राजस्व प्राप्ति में 10 न्यूनतम जनपदों संभल, हमीरपुर, मऊ, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, संत कबीर नगर और गोरखपुर के जिला आबकारी अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया है।