जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

लखनऊ, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मातृ स्वास्थ्य, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत योजना, सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की |
मुख्य विकास अधिकारी ने नियमित टीकाकरण के तहत शून्य से पाँच साल तक के शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण में केजीएमयू में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों का सहयोग लिया जाए |
जिलाधिकारी ने उन सभी ब्लॉक के ब्लॉक एकाउंट मैनेजर की एक साल तक वेतन में वृद्धि रोकने के आदेश दिए जिन ब्लॉक में जननी सुरक्षा योजना सहित किसी भी स्वास्थ्य कार्यक्रम के मद में 40 फीसद से कम का भुगतान हुआ हो |
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की भी समीक्षा की |
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर.एन.सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. ए.पी. मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी.सिंह , डा. निशांत निर्वाण, डा. संदीप सिंह, डा. के. डी.मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, सभी जिला अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षक, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, सुधीर वर्मा विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और स्वयंसेवी संस्था पाथ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |