September 21, 2024

लखनऊ:समाज सेवी के ट्वीट के बाद स्कूलों में फॉगिंग तथा एंटी लार्वा के साथ जागरूकता अभियान शुरू

1 min read

राजधानी लखनऊ में संचारी रोगों से बचने के लिए नगर निगम नगर के कई इलाको में एंटी लार्वा आदि का छिड़काव कर रहा है लेकिन नगर निगम का ध्यान शहर में संचालित स्कूलों में अभी तक नही गया जिस पर लखनऊ के समाज सेवी विवेक शर्मा ने आवाज उठाई और लखनऊ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव से स्कूलों में मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए स्कूलों में एंटी लार्वा फॉगिंग आदि के छिड़काव के लिए कहा

जिस पर अपर नगर आयुक्त ने मामले की जानकारी नगर आयुक्त को दी मामले का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने सभी जोन के जोनल अफसरों जोनल सेनेटरी अफसरी को संचारी रोगों की रोकथाम हेतु अपने जोन के अन्तर्गत आने वाले समस्त स्कूलों, कोचिंग संस्थाओं, पार्को एवं दर्शनीय स्थलों, रैन बसेरों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं मार्केट प्लेस पर फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव एवं व्यापक साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया

आदेश मिलने के साथ ही नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में पहुँच कर मच्छरजनित बीमारियों से बचने के उपाय बच्चो में साझा कर रही साथ ही स्कूलों के आस पास बने नाली में एंटी लार्वा आदि दवा का छिड़काव भी कर ही है जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में साफ सफाई का अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा जिसके क्रम में स्कूल कालेज बाजार आदि जगहों पर समाज सेवी विवेक शर्मा के ट्वीट पर अभियान में तेजी लाने के निर्देश जारी हुए

यह निर्देश हुए जारी

विद्यालयों तथा कॉलेजों में:-

1.सफ़ाई इंस्पेक्टर तथा जोनल सेनेटरी अधिकारी के द्वारा सभी विद्यालय का भ्रमण किया जाएगा तथा मच्छर संभावित स्थलों को चिन्हित किया जाये।

2. प्रधान अध्यापक से वार्ता करके संचारी रोग अभियान के बारे में जागरूक किया जाए तथा स्टिकर्स मुख्य स्थानों पर चिपका दिए जाएँ जिससे बच्चे भी जागरूक हो सके।

3. जैसे विद्यालय के दोनों गेट, कैश फ़ीस काउंटर्स, विश्राम स्थल, पानी पीने के टंकी इत्यादि।

4. रोस्टर बना कर एंटी लारवा स्प्रे करा दिया जाये।

कोचिंग सेंटर्स में-

1. सभी कोचिंग सेंटर्स के गेट तथा मुख्य स्थलों पर स्टिकर्स लगाए जाए।

2. कोचिंग के प्रबंधक से वार्ता कर जागरूक किया जाए तथा प्रचार सामग्री भी दी जाये।

3. कोचिंग सेंटर में रखे गमलों, उनके छत इत्यादि का निरीक्षण किया जाये तथा बराकी ग्रेन्युल्स या एंटी लार्वा टेमीफ़ोस इत्यादि का स्प्रे कराये 4. फीडबैक बुक में दर्ज कराये तथा रोस्टर बनाकर कार्यवाही करें।

.एंटी लारवा, थर्मल फोगिंग, कोल्ड फोगिंग, । RS इत्यादि का रोस्टर के क्रम में छिड़काव कराया जाये।

जागरूकता स्टिकर्स:-

1. सभी प्रमुख स्थलों जहां सामान्य रूप से पब्लिक खड़ी होती जैसे चौराहे, चाय की दुकान, सब्ज़ी की दुकान, कॉलोनी के परचून की दुकाने, जन सेवा केंद्र, बैंक, स्कूल कॉलेज, कोचिंग के गेट इत्यादि।

2. स्टीकर लगा कर जीपीएस फोटो भी सुरक्षित रखी जाये तथा डिजिटल डायरी में दर्ज किया जाये।

पेनल्टी बुकलेट:-

1.मच्छर जनित स्थिती पायी जाने पर पेनल्टी लगाई जाए तथा घर के बाहर इस आशय का गोल स्टिकर लगाया जाये।

2. पेनल्टी लगाये जाने वाले सभी नामों की लिस्ट बनाते हुए न्यूज में दिया जाये।

3. प्रत्येक दिन प्रत्येक SFI कम से कम 5-10 पेनल्टी लगाते हुए सूचना नगर स्वास्थ्य कार्यालय भेजे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *