अभियन्ता दिवस पर PWD मुख्यालय पहुँचे मंत्री बृजेश सिंह
1 min read
कुंवर बृजेश सिंह ने अभियंता दिवस के अवसर पर सर विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया
लोनिवि राज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान कार्यक्रम का किया शुभारंभ
लोनिवि राज्य मंत्री ने सभी को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अभियंता दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में सर विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियंताओं को अभियंता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी भारत रत्न एम विश्वेसरैया जी के आदर्शों पर चलते हुए देश के विकास में अपना योगदान दें।
लोक निर्माण राज्य मंत्री ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।